U19 Asia Cup Final: भारत बना U-19 महिला T20 एशिया कप का चैंपियन! बांग्लादेशी टीम के उद्दे परखच्चे

महिला U19 एशिया कप में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117/7 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में 76 रन पर सिमट गई. फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया.

IND-WMN U19 vs BAN-WMN U19, Final at Kuala Lumpur,U19 Women's T20 Asia Cup, Dec 22 2024

 तस्वीर साभार: Sony Liv 

नई दिल्ली: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए  एशिया कप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम ने आत्मसमर्पण कर दिया. भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम 19 ओवरों में 105 रन पर सिमट गई.  

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए थे मात्र 117 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने  मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। 84 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. तब, तृषा ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 52 रन बनाए. उनकी पारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मिथिला विनोद ने 17 और कप्तान निकी प्रसाद ने 12 रन का योगदान दिया. 

गेंदबाजों का कहर और बांग्लादेश की हार
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 76 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश की कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी, और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही धाराशाही हो गई. भारत की जीत में गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम भूमिका रही. कप्तान पूजा शेखावत ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. उनके नेतृत्व में पूरी गेंदबाजी इकाई ने बांग्लादेशी टीम पर जमकर हमला बोला, जिसका विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था.

भारतीय महिला टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को हराक, पुरुष टीम का हार का बदला भी लिया 

जब भारत ने बांग्लादेश के सामने 118 रनों का लक्ष्य रखा, तो फैंस को महिला टीम से ट्रॉफी की उम्मीद जाग उठी.  हाल ही में पुरुष टीम को फाइनल में बांग्लादेश ने हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन इस बार भारतीय महिलाओं ने बाजी पलटते हुए हिसाब बराबर कर दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को केवल 76 रनों पर समेट दिया. आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया, जबकि बाकी का काम पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट चटकाकर जीत सुनिश्चित कर किया. भारतीय महिलाओं की इस जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दिया और साथ ही अंडर-19 एशिया कप का खिताब भारत की झोली में डाल दिया है. 

पूरा आलेख दिखाएँ

और पढ़ें