तस्वीर साभार: X/MCG
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar 2024-25) का चौथा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में खेला जाएगा, जिनका क्रिकेट प्रशंसक को बेसब्री से इंतजार है. अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर सहज नहीं दिखे है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर क्यूरेटर हैरानी भरा जवाब
IND vs AUS 4th Melbourne Test Pitch Report: बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को लेकर हुए सवाल के जवाब में पिच क्यूरेटर ने हैरानी भरा जवाब दिया. पत्रकार विमल कुमार ने क्यूरेटर से पूछा कि क्या यह पिच बाकी पिचों जैसी ही होगी? इसके जवाब में क्यूरेटर ने कहा, "आप पिचों की तुलना नहीं कर सकते. ऑस्ट्रेलिया की हर पिच अलग होती है. पर्थ की पिच में तेज़ी, उछाल और दरारें होती है. एडिलेड में पिंक बॉल के कारण रात में स्विंग देखने को मिलती है, जबकि गाबा की पिच तेज़ और उछालभरी होती है.
क्यूरेटर ने आगे समझाते हुए कहा, "हमारी कोशिश यही होती है कि पिच में जितना संभव हो, तेज़ी और उछाल लाई जा सके. लेकिन क्या यह पिच बाकी पिचों जैसी होगी? 'नहीं.' यही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की खूबसूरती भी है. अगर आप सिडनी जाएंगे, तो वहां स्पिनर्स को मदद देखने को मिलती है. हर पिच की अपनी विशेषताएं होती है. यह पर्थ या ब्रिस्बेन जैसी तो बिल्कुल नहीं होगी. यह एकदम अलग होगी, और हम यही चाहते भी है." क्यूरेटर के बयान ने यह साफ कर दिया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच का अपना अलग ही अंदाज़ होगा, जो अभी के लिए रहस्य जैसा ही है, अब ये देखना रोचक होगा की भारतीय बल्लेबाज़ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी का सामना कैसे करते है.
5 टेस्ट मैच की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर
यह बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर लिया था. इसके बाद ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरे टेस्ट अंतिम सत्र में रोमांचक तरीके से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रतिष्ठित मुकाबले में बाजी किस टीम के हाथ लगती है, जो भी टीम यह टेस्ट मैच जीतेगी, वह शृंखला में बढ़त बना लेगी.
आज तक रिपोर्टर पर हम खबरों को केवल रिपोर्ट नहीं करते, बल्कि आपके लिए उनकी तह तक जाकर सच्चाई सामने लाते हैं। राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी से लेकर सामाजिक मुद्दों तक, हर क्षेत्र की खबरों का गहन विश्लेषण यहां मिलेगा। हमारी प्राथमिकता है आपकी जागरूकता और विश्वास।
Copyright ©️ 2024 For आज तक रिपोर्टर | All Rights Reserved.
Copyright ©️ 2024 For आज तक रिपोर्टर | All Rights Reserved.