तस्वीर साभार: Instagram/tanush_kotia
नई दिल्ली: तनुष कोटियन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए रविचंद्रन अश्विन के सन्यास लेने के बाद उनके जगह भारतीय दल में शामिल किया गया है. शायद तनुष कोटियान ने खुद भी नहीं सोचा कि किस्मत उन्हे इनता बड़ा अवसर देगा जहां IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कुछ ही हफ्तों बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी. IPL मे वो भले ही किसी फ्रेंचाइजी को अपनी प्रतिभा के आकर्षित न कर सके हो लेकिन भारतीय सेलेक्टेर्स का भरोसा जीतने मे सफल रहें. अब देखना बाकी है कि तनुष कोटियन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। उससे पहले, आइए जानते हैं उनका भारतीय टीम में पहुचने तक का सफर...
26 वर्षीय तनुष कोटियान विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम के साथ थे. उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 101 विकेट लिए है. बल्ले से उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1,525 रन भी बनाए है. अब तक उनके खाते में 2 शतक और 13 अर्धशतक है. तनुष ने पिछले सीजन मुंबई को रणजी ट्रॉफी जीताने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुंबई के लिए उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 29 विकेट भी लिया था . इस प्रदर्शन के आधार पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था. तनुष कोटियान रणजी ट्रॉफी के एक ही सीजन में 500 रन और 25 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले तनुष कोटियन इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे. वहां एक मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए और साथ ही 1 विकेट भी लिया था. अक्टूबर 2024 की शुरुआत में खेले गए ईरानी कप में उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 64 और नाबाद 114 रन की शानदार पारीयां खेली थी. बड़ी बात ये कि ये रन उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे. और साथ ही 3 विकेट भी लिए था. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीत सका था.
अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले तनुष कोटियान भारतीय टीम के साथ मेलबर्न में जल्द ही जुड़ेंगे. उनके करियर के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा अवसर है, और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
आज तक रिपोर्टर पर हम खबरों को केवल रिपोर्ट नहीं करते, बल्कि आपके लिए उनकी तह तक जाकर सच्चाई सामने लाते हैं। राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी से लेकर सामाजिक मुद्दों तक, हर क्षेत्र की खबरों का गहन विश्लेषण यहां मिलेगा। हमारी प्राथमिकता है आपकी जागरूकता और विश्वास।
Copyright ©️ 2024 For आज तक रिपोर्टर | All Rights Reserved.
Copyright ©️ 2024 For आज तक रिपोर्टर | All Rights Reserved.